सरगुजा में कोरोना के 95 नए मरीज़ मिले.. मैनपाट में फिर 15 तिब्बती शरणार्थी कोरोना पीड़ित.. लखनपुर सीतापूर उदयपुर में भी मिले मरीज़

Update: 2020-11-23 10:13 GMT

अंबिकापुर,23 नवंबर 2020। सरगुजा में कोरोना संक्रमितो के मिलने की रफ़्तार का ग्राफ़ तेज़ी से उपर की ओर बढ़ रहा है। दीवाली के बाद रोज़ बढ़ते मरीज़ों में आज आँकड़ा 95 पर जा टिका है।

सरगुजा छत्तीसगढ़ का वो इलाक़ा है जहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। सरगुजिहा ठंड के नाम से ख्यातलब्ध यह ठंड अभी अपने शबाब की ओर बढ़ रही है।आंकलन है कि दिसंबर के आते आते ठंड अपने पूरे तेवर के साथ नुमाया होगी। पर शुरुआती दौर में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने लगी है।

मैनपाट के तिब्बती शरणार्थियों में आज फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।आज कोविड संक्रमित तिब्बती शरणार्थियों की संख्या 15 है।कोरोना संक्रमितों में उदयपुर लखनपुर सीतापुर और सूर के रहवासी भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News