24 घंटे में 18553 मरीज : देश में एक ही दिन में सर्वाधिक मरीज का रिकार्ड टूटा…. 18 हजार से ज्यादा मिले मरीज, 384 लोगों की हुई मौत … दिल्ली में बिगड़ते ही जा रहे हैं हालात

Update: 2020-06-27 06:11 GMT

रायपुर 27 जून 2020। कोरोना का सितम जारी है….बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 384 लोगों की मौत हो गई। ये देश में अब तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज पाये जाने का रिकॉर्ड है। देश में कोरोना के बढ़े आंकडों को देखें तो कुल मरीजों का आंकड़ा 5 लाख से पार कर गया है।

अच्छी बात ये है कि अभी तक कोरोना संक्रमित 295881 मरीज ठीक हुए हैं.दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 63 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2492 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

भारत सरकार की ओर से बताया गया कि केंद्र ने परीक्षण के लिए आवश्यक 1.57 लाख आरएनए निष्कर्षण किट भी प्रदान किए हैं और 2.84 लाख वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्ट माध्यम) और कोरोना नमूनों के संग्रह के लिए स्वैब भी उपलब्ध कराए हैं। भारत सरकार की ओर से बताया गया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दिल्ली में काम कर रहीं 12 लैब को अब तक 4.7 लाख आरटी-पीसीआर टेस्ट करने के लिए डायग्नोस्टिक मटेरियल की आपूर्ति की है।

Tags:    

Similar News