135 मौतें- कोरोना बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना 15 हज़ार के पार….रायपुर में 60 लोगों की मौत….रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव में हालात बेकाबू

Update: 2021-04-15 12:16 GMT
135 मौतें- कोरोना बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना 15 हज़ार के पार….रायपुर में 60 लोगों की मौत….रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव में हालात बेकाबू
  • whatsapp icon

रायपुर 15 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोन की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में आज फिर कोरोन मरीजों की संख्या 15 हज़ार के पार रही। प्रदेश में आज 15256 नये मरीज मील है, वहीं 24 घंटे में 135 लोगों की मौत हुई है। कल स्वास्थ्य विभाग ने मौत का आंकड़ा 5307 दिया था, जबकि आज ये आंकड़ा 5442 बताया गया है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज अब 1लाख 21 हज़ार 769 हो गया है। वहीं 9643 मरीज आज जोरोन से स्वस्थ्य भी हुए हैं।

रायपुर में आज 3438 नए मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 1778, राजनांदगांव में 1319, बिलासपुर में 1139 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 60 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News