105 नये मरीज : 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना मरीजों का शतक पार….. अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2400 के भी पार…. इन जिलों से से आये सर्वाधिक नये केस

Update: 2020-06-24 07:53 GMT

रायपुर 24 जून 2020। छत्तीसगढ़ में मंगलवार की रात एक बार फिर कोरोना मरीजों का शतक पूरा हुआ। मंगलवार को प्रदेश में कुल 105 नये मरीज मिले हैं। देर शाम तक 57 मरीज ही सिर्फ आये थे, लेकिन उसके बाद रात में 51 नये मरीजों की पहचान की गयी। प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2407 हो गयी है, वहीं अस्पतालों में अभी भर्ती मरीजों की संख्या 868 है।

देर रात राजनांदगांव से 23, कांकेर से 17, बलरामपुर से 9, दुर्ग से 12, रायपुर से 7, जांजगीर-चांपा और सरगुजा से 6-6, महासमुंद और रायगढ़ से 5-5, बलौदाबाजार से 6, कांकेर और नारायणपुर से 3-3, कोरिया से 2, कोरबा और रायगढ़ से 1-1 मरीज मिले हैं।

देर शाम तक सिर्फ 57 मिले थे

इनमे से मंगलवार की देर शाम तक 57 नये मरीज मिले थे। जिनमें बलरामपुर और राजनांदगांव से 9-9 नये मरीज मिले हैं, वहीं जांजगीर-चांपा और सरगुजा से 6-6, दुर्ग, महासमुंद और रायगढ़ से 5-5, रायपुर, कांकेर और नारायणपुर से 3-3, बलौदाबाजार से 1 नये मरीज मिले थे।

 

 

Tags:    

Similar News