Begin typing your search above and press return to search.

कॉलेज में ऑनलाइन क्लास....कलेक्टर ने आदेश जारी किया, पढ़े

कॉलेज में ऑनलाइन क्लास....कलेक्टर ने आदेश जारी किया, पढ़े
X
By NPG News

धमतरी 19 जनवरी 2022। .....जिले में कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोकथाम की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में अध्ययन व अध्यापन और परीक्षाओं के संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए सभी कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन पद्धति से सुनिश्चित करने कहा गया है। शैक्षणिक व अशैक्षणिक अमले को एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने के भी निर्देश संस्था प्रमुखों को दिए गए हैं। इसके अलावा रोस्टर ड्यूटी वाले दिवसों में शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय से व शेष दिवसों में निवास से ही ऑनलाइन माध्यम से समय-सारिणी के अनुसार निर्धारित समय पर लिए जाने का आदेश दिया गया है। इसी प्रकार महाविद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्य रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित होकर किया जाएगा, किन्तु शेष सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से दूरभाष एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से कार्यों में सहयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी आदेश मं यह भी कहा है कि वर्तमान शिक्षा सत्र में सेमेस्टर पद्धति वाले सभी पाठ्यक्रमों की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन अथवा ब्लेण्डेड मोड में आयोजित की जाए। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अवकाश स्वीकृत कराए बगैर तथा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय का त्याग नहीं किया जाए...

Next Story