नईदिल्ली 20 अगस्त 2021I आइसीसी की ओर से टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी होते ही इसके विजेता को लेकर तरह-तरह के कायास लगाये जा रहे हैं. यूएइ और ओमान में 17 अक्तूबर से भारत की मेजबानी में विश्व कप का आयोजन किया जायेगा. माना जा रहा है कि भारत दोबारा टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहेगा. हालांकि यूएइ में मैच होने से पाकिस्तान को भी फायदा मिलेगा. 2016 विश्व कप के बाद के प्रदर्शन पर गौर करें, तो टॉप-2 बेस्ट टीमों में भारत और पाकिस्तान ही नजर आ रहे हैं. 2012 और 2016 में खिताब जीतनेवाली वेस्टइंडीज की टीम में वो बात नजर नहीं आ रही है. वेस्टइंडीज बोर्ड और क्रिकेटरों की बीच विवाद के बाद टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. पिछले पांच वर्षों में टीम ने 67 मैच खेलें हैं और 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ 24 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. स्मिथ और वॉर्नर को शामिल कर एक बेहतरीन टीम उतारने की कोशिश की है, तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड वनडे विश्व कप की करिश्मे को टी-20 में दोहरा सकते हैं.
बता दें कि भारत ने पिछले पांच सालों में 72 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से 45 में जीत और 22 में हार मिली है. वहीं पाकिस्तान मे पिछले 5 सालों में 71 मैच खेले हैं जिसमें उसे 46 में जीत और 20 में हार मिली है. भारत टी-20 विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तुलना में अधिक मजबूत टीम के रुप में शुरुआत करेगा. राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम उलटफेर कर सकती है. टी-20 प्रारूप ऐसा है, जिसमें कोई भी टीम किसी टीम को हरा सकती है, क्योंकि यह काफी हद व्यक्तिगत प्रदर्शन वाला प्रारूप है और हम किसी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते हैं. – गौतम गंभीर, भारत के पूर्व क्रिकेटर
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story