Begin typing your search above and press return to search.

भड़के हरभजन सिंह, बताया इस वजह से मिली पहले वनडे मैच में हार

भड़के हरभजन सिंह, बताया इस वजह से मिली पहले वनडे मैच में हार
X
By NPG News

नईदिल्ली 28 नवंबर 2020. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि मैक्सवेल ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 374 के मजबूत टोटल तक पहुंचाया। जवाब में हार्दिक पांड्या (90) और शिखर धवन (74) की पारियों के बावजूद भी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी। ऑफ स्पिन गेदबाज हरभजन सिंह टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होने हार के लिए भारत की फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘चीजें भारत के पक्ष में नहीं गई। मैं यह जरूर कहूंगा कि भारत ने टुकडों में अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन टीम की फील्डिंग काफी खराब रही, बहुत मिसफील्ड हुए, बहुत कैच भी छूटे। इंटरनेशनल क्रिकेट में आप आपकी तरफ आने वाली हर कैच को पकड़ना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि ऐसा हो नहीं सका। अगर टीम के फील्डर गेंदबाज को सपोर्ट नहीं करेंगे तो गेंदबाज को चोट पहुंचेगी। यही हुआ है आज।’

हरभजन सिंह ने गेंदबाजो की बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी का काफी मुश्किल दिन रहा। यह पहला मुकाबला था और आपको ऑस्ट्रेलया में खेलने के लिए वहां के बाउंस और कंडिशंस से एडजस्ट होना पड़ेगा। आपको किन लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। तो भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत के ओवरों में नई गेंद से शॉर्ट गेंदें फेंकी। आपको शुरुआत में विकेट चटकाने के लिए फुल लेंथ पर गेंदबाजी करनी होती है, जो की आज नहीं हुआ और यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड पर इतने रन लगाने में कामायब रहा, जिसने चेस के दौरान भारत के जीतने के चांस को कम कर दिया।’

Next Story