Begin typing your search above and press return to search.

42 साल के हुए जहीर खान, इस बॉल से दुनिया को कराया था परिचय….

42 साल के हुए जहीर खान, इस बॉल से दुनिया को कराया था परिचय….
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 अक्टूबर 2020. तेज गेंदबाज जहीर खान आज यानी बुधवार को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 अक्टूबर 1978 को जन्में जहीर ने सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था।

भारत के लिए जहीर ने 309 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें 92 टेस्ट, 200 वन-डे और 17 टी-20 मैच शामिल हैं। जहीर ने 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 610 विकेट अपने नाम किए हैं। जहीर खान के नाम टेस्ट में 311, वन-डे में 282 और टी-20 में 17 विकेट दर्ज हैं।

2011 विश्व कप के नौ मैचों में 21 विकेट चटकाने वाले जहीर 2008 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। इंजीनियर से क्रिकेटर बने जहीर ने कई बल्लेबाजों को खासा तंग किया। जहीर बॉल को दोनों तरफ हिलाने में माहिर थे।

दिग्गज कपिल देव के बाद जहीर खान सबसे सफल भारतीय पेसर हैं। जहीर ने साल 2005-06 में नकल बॉल को क्रिकेट की दुनिया में परिचय कराया था। जहीर भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे अधिक पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव कपिल देव ने विकेट लिए हैं।

Next Story