Begin typing your search above and press return to search.

युवा भारतीय बल्लेबाजों ने जीता ब्रायन लारा का दिल….

युवा भारतीय बल्लेबाजों ने जीता ब्रायन लारा का दिल….
X
By NPG News

मुंबई 9 नवंबर 2020. इस साल भी कुछ युवा क्रिकेटरों ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना भी गया। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने आईपीएल 2020 में भारतीय युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर कुछ अहम बातें कहीं और साथ ही ऐसे छह युवा भारतीय बल्लेबाजों का नाम भी बताया, जिन्होंने उन्हें अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया।

संजू सैमसन

लारा ने सबसे पहले संजू सैमसन का नाम लिया। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में 16 छक्के लगाए। लारा ने कहा, ‘मुझे संजू के टैलेंट से प्यार है, लेकिन मैं तय तौर पर नहीं कह सकता कि वह जिस तरह से हमेशा बल्लेबाजी करते हैं, वह मुझे पसंद है या नहीं। उनमें शानदार टैलेंट है, टाइमिंग अच्छी है।’

सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 मैचों में 461 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 41.90 का रहा है और स्ट्राइक रेट 148.23 का है। लारा ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। अगर आपका बेस्ट खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज नहीं है, तो उसको नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर मुंबई इंडियंस जल्द विकेट गंवाता है, तो वह उसकी भरपाई कर सकता है। इस आईपीएल में मैंने उसकी बल्लेबाजी का आनंद उठाया है।’

देवदत्त पडीक्कल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से देवदत्त पडीक्कल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लारा ने उनके लिए कहा, ‘पडीक्कल में काफी दम है। मैं हालांकि उनमें कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। मैं जब किसी बल्लेबाज को जज करता हूं तो मैं उसको महज आईपीएल या टी20 मैचों में नहीं खेलते देखना चाहता। मैं उसे टेस्ट क्रिकेट भी खेलते हुए देखना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए पडीक्कल को अपनी टेकनीक पर काफी काम करना होगा।’

केएल राहुल

आईपीएल 2020 में अभी तक ऑरेंज कैप केएल राहुल के पास ही है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल की तारीफ करते हुए लारा ने माना कि वह अब स्थापित इंटरनैशनल खिलाड़ी बन चुके हैं। लारा ने कहा, ‘केएल राहुल के लिए मैंने हमेशा से कहा है कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके बारे में मैं और क्या कह सकता हूं।’

प्रियम गर्ग

टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी प्रियम गर्ग के लिए लारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रियम गर्ग में काफी काबिलियत है।’

अब्दुल समद

जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद ने इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया। लारा की नजर में अब्दुल भी अच्छे बल्लेबाज हैं।

Next Story