Begin typing your search above and press return to search.

YOG DAY स्पेशल : VIDEO-मजदूरी कर बेटी दामिनी बनी योग की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी….आज चला रही है योग अकादमी….16 साल के योग गुरू रिसब की प्रेरक है कहानी

YOG DAY स्पेशल : VIDEO-मजदूरी कर बेटी दामिनी बनी योग की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी….आज चला रही है योग अकादमी….16 साल के योग गुरू रिसब की प्रेरक है कहानी
X
By NPG News

धमतरी 21 जून 2021। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। योग इंसान को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। देश के PM नरेंद्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में की थी, जिसके बाद से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस पर हम आपको ऐसे योग गुरुओं से मिलवाते है या उनके बारे में बताते है… जो छोटे उम्र से खुद ही योग सीखे और आज दूसरों को योग सीखा रहे है…

हमारे पहले योग गुरु है रिसब त्रिपाठी वर्तमान में इनकी उम्र 16 वर्ष है… लेकिन 7 वर्ष के उम्र से ही यह निरंतर योग कर रहे है…यहीं नहीं महज 9 वर्ष के उम्र से ही लोगों को निशुल्क योग भी सीखा रहे है…अब तक यह धमतरी या आसपास के अन्य जिलों में 250 से भी ज्यादा कैम्प लगा चुके है… रिसब अपना आइडल बाबा रामदेव को मानते है… और उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए योग सीखा और लोगों को भी योग सिखा रहे है…

हमारे दूसरे योग गुरु दामिनी साहू

दामिनी की उम्र 24 वर्ष है लेकिन 14 के उम्र से ही दामिनी लगातार योग kar रही है… सबसे खास बात ये की दामिनी जिले के पहले ऐसी युवती है जो विदेशों में भी योग में मेडल जीत चुकी है… दामिनी ने पहला मैडल नेपाल में आयोजित स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल की…2019 में अंतर्राष्ट्रीय योग स्पर्धा का आयोजन यूरोप में हुआ… जहाँ दामिनी ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया… दामिनी के निजी जीवन की बात करे तो हमेशा संघर्षों से भरा रहा है…घर का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण 15 वर्ष के उम्र से मजदूरी करती थी… घर की माली हालत ठीक होने के बाद भी दामिनी ने कभी हार नहीं मानी और योग प्रति अपनी रुचि जारी रखी… दामिनी मूलतः कुरूद ब्लॉक के दर्रा की निवासी है… अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के बलबूते आज भिलाई स्मृति नगर में अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर योग एकेडमी चला रही है… दामिनी ने बताया कि वह आगे अपना भविष्य योग में बनाना चाहती है…

Next Story