ये बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष: सौरव गांगुली से छिन गया भारतीय क्रिकेट टीम का कंट्रोल...जानें कौन है नया बॉस...
नई दिल्ली I भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए बॉस के रूप में रोजर बिन्नी को चुना गया है। बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अक्ष्यक्ष बने हैं और वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे। हालांकि, पिछले कई दिनों से यह खबरें आ रही थीं लेकिन मंगलवार को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की एजीएम में यह फैसला किया गया। इसके अलावा जय शाह लगातार दूसरी बार बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बीसीसीआई की मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वर्ल्ड कप 1983 विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को बोर्ड का 36वां अध्यक्ष चुना गया। सौरव गांगुली का कार्यकाल समाप्त हो गया है। वे पिछले तीन साल से बोर्ड के चेयरमैन के पद पर विराजमान थे। वहीं, इस एजीएम में जय शाह को फिर से सचिव पद मिलने की पूरी संभावना है, क्योंकि भावी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। बैठक में आईसीसी चेयरमैन पद को लेकर भी चर्चा होनी है। माना जा रहा है कि सौरव गांगुली को आईसीसी के शीर्ष पद के लिए आगे किया जा सकता है। अगर सौरव गांगुली इसके लिए तैयार नहीं होते हैं तो फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपना समर्थन फिर से ग्रेग बार्कले को दे सकता है। आईसीसी के शीर्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक 11 से 13 नवंबर के बीच मेलबर्न में होगी।
Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.
— ANI (@ANI) October 18, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/Tndldfc2el
सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई चर्चा का विषय रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसीसी के शीर्ष पद के लिए गांगुली के नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं? गांगुली के अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी इस रेस में शामिल हैं। श्रीनिवासन की उम्र 78 वर्ष है और ऐसे में शायद बीसीसीआई उनको समर्थन देगी या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई चर्चा का विषय रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसीसी के शीर्ष पद के लिए गांगुली के नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं? गांगुली के अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी इस रेस में शामिल हैं। श्रीनिवासन की उम्र 78 वर्ष है और ऐसे में शायद बीसीसीआई उनको समर्थन देगी या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी।