Begin typing your search above and press return to search.

WTC final IND Vs New Zealand: बारिश में धुला पहला सेशन….चौथे दिन के खेल पर छाए संकट के बादल

WTC final IND Vs New Zealand: बारिश में धुला पहला सेशन….चौथे दिन के खेल पर छाए संकट के बादल
X
By NPG News

नई दिल्ली 21 जून 2021 भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन के द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले लंच की घोषणा की गई. चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और अंत में लंच की घोषणा की गई.

साउथैंप्टन से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, आज के खेल पर संकट के बादल छाए हुए हैं. मतलब हो सकता है कि आज का पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ जाए. अगर ऐसा होता है, तो फिर मैच का नतीजा निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा.

गौरतलब है कि तीसरे दिन रविवार को भी खराब रोशनी के कारण मुकाबला समय से पहले खत्म किया गया था. भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी थी और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे. इससे पहले दूसरे दिन भी खराब रोशनी और बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका था.

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन कॉन्वे 54 रन और टॉम लाथम 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे जबकि कप्तान केन विलियमसन 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं.

पहले दिन भी नहीं हुआ था एक भी गेंद का खेल

बता दें कि इस ऐतिहासिक मुकाबले का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. हालांकि, सी ने इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा है, इसलिए यह मुकाबला छठे दिन भी खेला जाएगा.

Next Story