नई दिल्ली 21 जून 2021 भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन के द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले लंच की घोषणा की गई. चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और अंत में लंच की घोषणा की गई.
साउथैंप्टन से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, आज के खेल पर संकट के बादल छाए हुए हैं. मतलब हो सकता है कि आज का पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ जाए. अगर ऐसा होता है, तो फिर मैच का नतीजा निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा.
न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन कॉन्वे 54 रन और टॉम लाथम 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे जबकि कप्तान केन विलियमसन 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं.
पहले दिन भी नहीं हुआ था एक भी गेंद का खेल
बता दें कि इस ऐतिहासिक मुकाबले का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. हालांकि, सी ने इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा है, इसलिए यह मुकाबला छठे दिन भी खेला जाएगा.