Begin typing your search above and press return to search.

जिन्दल स्टील में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, जिंदल के अध्यक्ष ने कहा- पौधा रोपण से पर्यावरण स्वच्छता क़े उद्देश्य को पूर्ण करने में हम सतत सफल

जिन्दल स्टील में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, जिंदल के अध्यक्ष ने कहा- पौधा रोपण से पर्यावरण स्वच्छता क़े उद्देश्य को पूर्ण करने में हम सतत सफल
X
By NPG News

रायपुर 5 जून 2020। इस सुअवसर को पर्यावरणीय संवेदनशीलता से संवारना या कहें निखारना आवश्यक हो गया है। वैश्विक महामारी कोविद-19 के चलते तथा जीवन के संशय की स्थिति की परिधि से बाहर निकलने हेतु पर्यावरणीय प्रेम प्रदर्शन से अच्छा कोई कारण हो ही नहीं सकता।

आज इसमें सहयोगी बनाने का पुनः उत्तम अवसर आया है। इस वर्ष लोगों का उत्साह जिन्दल स्टील के कारखाना परिसर मंदिर हसौद में उम्दा दिखाई दिया। पिछले कई वर्षों से यह लगातार सुनिश्चित किया गया है कि, न सिर्फ पौधरोपण हो बल्कि उनका जीवन भी सुरक्षित रखा जाय।उध्यानगि विभाग क़े पीके साहू जी ने अपनी टीम के साथ शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। इस वर्ष चार सौ पचास पौधों का रोपण किया जाना है।

जिंदल के अध्यक्ष प्रदीप टण्डन ने कहा कि पौधा रोपण से पर्यावरणीये स्वच्छता क़े उद्देश्य को पूर्ण करने में हम सतत सफल रहे हैं। लगातार प्रतिदिन इसे कर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा, ऐसा कारखाना प्रमुख कौशल शर्मा जी, ने बताया। कार्मिक प्रमुख सूर्योदय जी के अनुसार रोपण से ज्यादा चुनौती उन्हें जीवित फलने फूलने लायक करने में है, जिसे हम भलीभांति पूर्णता कर लेते हैं।

Next Story