Begin typing your search above and press return to search.

श्रमिक विशेष ट्रेन 20 मई को मुंबई से करेगी प्रस्थान…21 मई को राज्य के लगभग 1390 श्रमिक आएंगे…इन जिलों के मजदूर लौटेंगे घर…

श्रमिक विशेष ट्रेन 20 मई को मुंबई से करेगी प्रस्थान…21 मई को राज्य के लगभग 1390 श्रमिक आएंगे…इन जिलों के मजदूर लौटेंगे घर…
X
By NPG News

रायपुर 14 मई 2020 छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए मुम्बई से 20 मई को श्रमिक विशेष ट्रेन का प्रस्थान प्रस्तावित है। यह ट्रेन 21 मई को दुर्ग, रायपुर एव भाटापारा स्टेशन पर रूकते हुए बिलासपुर पहुंचेगी।

सचिव एवं नोडल अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने इस संबंध में महाराष्ट्र के नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि श्रमिक विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले किसी भी श्रमिक से किराया या अन्य कोई भी राशि नही लिया जाएगा। छत्तीसगढ राज्य में महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या लगभग 1390 है जो राज्य के विभिन्न जिलो के निवासी है।

इस ट्रेन में बालोद जिले के 511,बलौदाबाजार 12, बलरामपुर 77,बेमेतरा 238, बिलासपुर 46, दंतेवाड़ा 10, धमतरी 26, दुर्ग 53, गरियाबंद 5, जांजगीर-चांपा 1,जशपुर 93 ,कबीरधाम 40, कांकेर 61, कोंडागांव 2,कोरबा 25,महासमुंद 11,मुंगेली 9,पेंड्रा-गौरेला के 6, रायपुर के 15 और राजनांदगांव के 149 श्रमिक शामिल हैं।

Next Story