Begin typing your search above and press return to search.

काम की खबर: चोरी या खो गया है Aadhaar Card तो न हों अब परेशान, घर बैठे मिल जाएगा नया… यहां जानें इसकी पूरी प्रोसेस

काम की खबर: चोरी या खो गया है Aadhaar Card तो न हों अब परेशान, घर बैठे मिल जाएगा नया… यहां जानें इसकी पूरी प्रोसेस
X
By NPG News

नईदिल्ली 25 अप्रैल 2021. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, हर काम में आधार नंबर मांगा जाता है. अब कोरोना वैक्सीन भी आधार कार्ड देखकर लगाई जा रही है. आज के दौर में एड्रेस प्रूफ के तौर पर सबसे ज्यादा आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. साथ ही बच्चों के एडमिशन में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है. अगर आपको रुपये भी ट्रांसफर करना है तो बिना आधार कार्ड (Adhaar Card) के संभव नहीं है.ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आपके डेटा के चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है. यह 12 अंकों का यूनिक नंबर खोना बेहद खतरनाक है. यह आधार नंबर अगर किसी फ्रॉड के हाथ में चला गया तो फिर खतरा और अधिक बढ़ जाता है. कभी भी अकाउंट से पैसे साफ हो सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड
>> सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।

>> इसके बाद वहां टॉप पर आपको आधार डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे। पहला ऑप्शन 12 डिजिट का आधार नंबर डालने का होगा। दूसरा एनरोलमेंट आईडी डालने का होगा और तीसरा वर्चुअल आईडी डालने का होगा।

>> इसके बाद इनमे से कोई भी आईडी या नंबर डालकर आधार कार्ड दोबारा डाउनलोड हो जाएगा।

>> डिटेल भरने के बाद इमेज में दिए गए कैरेक्टर्स को टाइप करें और फिर Send OTP पर क्लिक करें। यह वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आपने आधार कार्ड में दर्ज किया है। वेरिफाई OTP पर क्लिक करते ही आपका आधार नंबर SMS के जरिए आपको मिल जाएगा।

>> अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें। फिर पूरी तरह सर्वे हो जाने के बाद और अपने आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के लिए वेरिफाई एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।

>> इसके बाद आपके आधार कार्ड का ई-कॉपी आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।

मामूली शुल्क देकर घर भी मंगवा सकते हैं नया Aadhaar Card

अब आप मामूली शुल्क देकर यूआईडीएआई की वेबसाइट से इसका प्रिंट दोबारा मंगा सकते हैं। आज हम आपको इसका तरीका बताने रहे हैं:
1. यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in/ पर जाएं।

2. अब My Aadhaar सेक्शन के भीतर Get Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. इसके ठीक नीचे दिए गए कई विकल्प में से Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करें।

4. अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपनी कुछ डीटेल्स दर्ज करनी होंगी।

5. आपको आधार कार्ड नंबर (UID), नामांकन संख्या (EID), पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।

6. अगर आप किसी वजह से फोन नंबर नहीं देना चाहते तो अपने ईमेल एड्रेस को भी दर्ज कर सकते हैं।

7. अब आपको CAPTCHA दर्ज करना होगा। इसके बाद, ‘Send OTP’ या ‘Send TOTP’ विकल्प पर क्लिक करें।

8. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वहीं TOTP आपके mAADHAAR ऐप पर भेजा जाता है।

9. अब एक पेमेंट गेटवे पेज खुलेगा, जहां आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना है।

10. पेमेंट हो जाने के बाद आपको स्पीड पोस्ट के जरिए अगले 15 दिनों में अपने आधार कार्ड की एक हार्ड कॉपी भेज दी जाएगी।

इतने रुपये लगेगा चार्ज
आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) पर पहले आधार कार्ड का ई-वर्जन डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती थी, जिसे आपको खुद प्रिंट करवाना होता था। हालांकि अब नई सुविधा के तहत आपके घर पर प्रिंट किया हुआ आधार कार्ड आ जाएगा। इसके लिए आपसे 50 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा।

30 जून तक पैन को आधार से करना है लिंक
सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने के लिए 30 जून 2021 तक का समय दिया है। 30 जून तक इन्हें लिंक न करने पर 1 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। इस जुर्माने का प्रावधान इनकम टैक्स एक्ट 1961 में जोड़े गए नए सेक्शन 234H के तहत किया गया है। इसके साथ व्यक्ति को ज्यादा TDS देना होगा। क्योंकि पैन को आधार से लिंक न करने पर आपका पैन इनऑपरेटिव हो जाएगा। इनकम टैक्स एक्ट के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास एक्टिव पैन नंबर नहीं है तो बैंक आपकी आय पर 20% की दर से TDS काटेगा।

SMS के जरिए कैसे करें आधार कार्ड लॉक
सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP SMS टाइप करके भेजना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा और खो जाने की स्थिति में इसका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल नहीं होगा.

Next Story