Begin typing your search above and press return to search.

काम की खबर: SBI खाताधारक जल्द कर लें ये काम, वर्ना ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश- बैंक ने किया अलर्ट

काम की खबर: SBI खाताधारक जल्द कर लें ये काम, वर्ना ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश- बैंक ने किया अलर्ट
X
By NPG News

नईदिल्ली 14 जनवरी 2019। SBI ने अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करने के लिए कहा है। अगर आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी बैंक के साथ अपडेट नहीं है तो उसे तुरंत ठीक करा लें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो बड़ी परेशानी में फंस सकते है। मोबाइल नंबर बैंक के साथ अपडेट नहीं होने पर आपको कैश निकालने में भी परेशानी हो सकती है।

दरअसल, एसबीआई ने एटीएम (ATM) से कैश निकालने को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए ओटीपी (OTP) के जरिये प्रमाणित करना अनिवार्य कर दिया है। 1 जनवरी 2020 से एसबीआई के एटीएम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कैश निकालने के लिए ओटीपी के जरिए प्रमाणित करके ही कैश निकाल सकते हैं। यानी, अगर आपका मोबाइल नंबर अगर बैंक से साथ अपडेट नहीं होगा तो आपको कैश निकालने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।

मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करना..
1 ओटीपी, पिन (PIN), एक्टिवेशन मैसेज सही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आ सके।
2 अकाउंट स्टेटमेंट सही ई-मेल आईडी पर आए। गलत जगह जाने या नहीं मिलने पर आपको परेशानी हो सकती है।
3 एसबीआई बैंक जो भी अहम जानकारी या अलर्ट ग्राहकों को भेजता है, वह आपको मिल सके।

कैसे अपडेट करनी होगी जानकारी..
1 अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉगइन करे
2 माई अकाउंट और प्रोफाइल पर क्लिक करें
3 प्रोफाइल को सिलेक्ट कर पर्सलन डिटेल में मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर क्लिक करें
4 अपनी डिटेल्स अपडेट कर दें
5 आप अपनी पास की एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर भी पर्सनल डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।

SBI मोबाइल ऐप के जरिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी कैसे बदलें
1 सबसे पहले आपको SBI मोबाइल ऐप में लॉग इन करना होगा
2 ‘My Profile’ पर जाएं और Edit आइकन पर क्लिक करें
3 नए Mobile Numnber / Email id पर जाएं
4 अब OTP जेनरेट करें और पुराने पंजीकृत नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें
5 अब, ‘Submit’ पर क्लिक करें

Next Story