Begin typing your search above and press return to search.

काम की खबर: अब मात्र 10 मिनट में FREE में बनेगा आपका PAN Card, जानिए कैसे और क्या है इसका पूरा प्रोसेस….

काम की खबर: अब मात्र 10 मिनट में FREE में बनेगा आपका PAN Card, जानिए कैसे और क्या है इसका पूरा प्रोसेस….
X
By NPG News

नई दिल्ली 20 अगस्त 2020। PAN Card महकत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर इनकम टैक्स( Income Tax) भरना हो, चाहे लोन लेना( Loan) लेना हो या बड़ी खरीदारी करनी हो आपको पैन कार्ड( PAN Card) की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि अब आप मात्र 10 मिनट में अपना पैन कार्ड( PAN Card) बनवा सकते हैं।

आप बिना किसी चार्ज के फ्री में अपना पैन कार्ड( PAN Card) बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे-बैठे अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। सके लिए आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाकर Instant PAN through Aadhaar के विकल्प को चुनना होगा। जहां क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Get New PAN Card के विकल्प को क्लिक करना है।

नया पेज खुलते ही आपको अपना आधार नंबर ( Aadhaar Card Number) डालना होगा। इसके बाद कंफर्म सेक्शन को क्लिक करते हुए सब्मिट कर देना है। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे फिल कर आपको फॉर्म सब्मिट कर देना है। इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी डिटेल की वेरिफिकेशन करने के बाद 10 मिनटो में आपका e-PAN जारी कर देगा।

इस पूरे प्रोसेस के बाद आपको पीडीएफ फॉर्मेट में पैन कार्ड की एक कॉपी मिलेगी, जिसपर QR Code होता हैइस क्यूआर कोड में आवेदक की सारी जानकारी और फोटो होती है, जिसे वो इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकता है। आपको बता दें कि इसके लिए आपको मात्र 10 मिनट का वक्त लगेगा।

Next Story