Begin typing your search above and press return to search.

काम की खबर: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए नया पोर्टल लॉन्च, जानें इसके नये फीचर्स..

काम की खबर: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए नया पोर्टल लॉन्च, जानें इसके नये फीचर्स..
X
By NPG News

नयी दिल्ली 7 जून 2021. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की नयी वेबसाइट आज लॉन्च हो गयी है. डिपार्टमेंट ने ई-फिलिंग (E-Filling) को और भी आसान बनाने के लिए यह नयी वेबसाइट बनायी है. www.incometax.gov.in की नयी वेबसाइट से न केवल टैक्स भरना आसान हो जायेगा, बल्कि रिटर्न (Tax Return) की प्रक्रिया भी तेज हो जायेगी. इस नये वेबसाइट के आने से पहले तैयारी के कारण 1 से 6 जून तक डिपार्टमेंट की पुरानी वेबसाइट काम नहीं कर रही थी.

देशभर के करोड़ों टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट ने नयी वेबसाइट के रूप में एक तोहफा दिया है. हालांकि, नयी वेबसाइट लॉन्च होते ही अत्यधिक लोड के कारण कुछ देर के लिए क्रैश हो गयी. पोर्टल के क्रैश होते ही सोशल साइट ट्विटर पर #incometaxportal ट्रेंड करने लगा.

खास फीचर्स

  • नया पोर्टल यूजर फ्रेंडली है. इसे मोबाइल फ्रेंडली भी बनाया गया है, ताकी मोबाइल पर भी आसानी से काम करे.
  • यूजर्स मैनुअल और वीडियो के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप गाइडलाइन की सुविधा प्रदान की गयी है.
  • नये पोर्टल पर हेल्पडेस्क की सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगा. चैटबोड के माध्यम से सवालों के जवाब मिलेंगे.
  • प्री फिलिंग फॉर्म और रिटर्न भरने के तरीके के बारे में बेहद आसान तरीके से बताया जायेगा.
  • नये पोर्टल में लॉगिन को और भी ज्यादा सेक्योर बनाया गया है और इसके लिए मल्टीपल ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है.
  • ऑनलाइन टैक्स पेमेंट के लिए भी मल्टीपल ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है.
Next Story