Begin typing your search above and press return to search.

काम की खबर: Jio ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया POS Lite ऐप, आप भी बन सकते हैं पार्टनर और कर सकते हैं कमाई… जानिए कैसे काम करता है ये एप…

काम की खबर: Jio ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया POS Lite ऐप, आप भी बन सकते हैं पार्टनर और कर सकते हैं कमाई… जानिए कैसे काम करता है ये एप…
X
By NPG News

नई दिल्ली 9 अप्रैल 2020। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक नया रिचार्ज ऐप JioPOS Lite लॉन्च किया है। इस ऐप की खास बात ये है कि इस ऐप के जरिए कोई भी Jio पार्टनर बन सकता है और रिचार्ज के जरिए कमीशन कमा सकता है। ये ऐप फिलहाल Google Play Store पर उपलब्ध है। इसे वहां से डाउनलोड करके Jio पार्टनर बना सकता है। Jio पार्टनर बनने के लिए आपको पहले अपने आप को रजिस्टर कराना होगा।

इसके लिए किसी भी तरह की फिजकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है और न ही किसी भी डॉक्युमेंट के हार्ड कॉपी की जरूरत होती है। JioPOS Lite ऐप के तहत अगर आपने रजिस्टर कर लिया है तो कंपनी दूसरे का सिम रिचार्ज करने पर 4.16% कमीशन देगी.इस ऐप में पासबुक फीचर दिया गया है जिसके जरिए जियो पार्टनर्स अपनी कमाई और ट्रांजैक्शन देख सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपसे रजिस्टर करके इसका मेंबर बनने को कहा जाएगा। इसके लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है।

Jio पार्टनर बनने के बाद आप किसी भी यूजर के Jio नंबर को Jio POS Lite कम्युनिटी ऐप के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। हर नंबर को रिचार्ज करने के बाद आपको एक निश्चित राशि कमीशन के तौर पर मिलेगी। हालांकि, यूजर चाहें तो अपने नंबर को Jio की आधिकारिक वेबसाइट और My Jio ऐप से भी कर सकते हैं, लेकिन ये ऐप उन यूजर्स को फायदा पहुंचाएगा, जो कि ऑनलाइन बैंकिंग या किसी भी तरह के डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Next Story