Begin typing your search above and press return to search.

10वीं-12वी के परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश की शुभकामनाएं….. ट्वीट कर बच्चों को कहा – “पूरे आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता अवश्य मिलेगी”

By NPG News

रायपुर 15 फरवरी 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। CBSE में 10वीं और 12वीं के आज से शुरू होने वाले इम्तिहान को लेकर अमेरिका से उन्होंने बच्चों के नाम अपना संदेशा भेजा है। उन्होंने बच्चों से कहा है कि वर्ष भर मेहनत से उन्होंने खूब पढ़ाई की है, अब उनकी परीक्षा का समय आया है, सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि आज से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च को और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेगी. आपको बता दें, इस साल बोर्ड परीक्षा में 30 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं, कक्षा 10वीं के 18 लाख (1889878) और कक्षा 12वीं के 12 लाख (1206893) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5376 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जबकि CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1883 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

Next Story