Begin typing your search above and press return to search.

तबादलों पर रोक जारी रहेगी ?अब तक सरकार ने जारी नहीं की तबादला नीति.. खर्च में कटौती की नीति की वजह से बैन रह सकता है जारी

तबादलों पर रोक जारी रहेगी ?अब तक सरकार ने जारी नहीं की तबादला नीति.. खर्च में कटौती की नीति की वजह से बैन रह सकता है जारी
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर,9 जुलाई 2021। सरकार की ओर से अब तक तबादला नीति घोषित नहीं होने से यह लगने लगा है कि कोरोना काल में ख़र्चों पर कटौती की नीति जो आर्थिक कारणों से जारी की गई थी वह इस बरस भी जारी रह सकती है, और यदि ऐसा हुआ तो ट्रांसफ़र पर रोक इस साल भी जारी रहेगी।
बीते बरस मई में कोरोना के व्यापक असर को देखते हुए आर्थिक कारणों से तबादलों पर रोक लगाई गई थी। कोरोना की वजह से उपजे आर्थिक संकट को देखते हुए लिए गए इस फ़ैसले में अब तक कोई संशोधन के संकेत सरकार की ओर से नहीं आए हैं।
संकेत हैं कि स्थानांतरण के लिए सीएम समन्वय के ज़रिए चल रही व्यवस्था ही प्रभावी रहेगी और अत्यावश्यक तबादले होंगे।खर्च में कटौती लाने के लिए कई प्रतिबंध लागू किए गए थे, जिनमें पदोन्नति पर उसी जगह पदस्थापना, विदेश यात्राओं पर रोक नवीन पद निर्माण पर रोक जैसे कई नियम प्रभावी है।

Next Story