Begin typing your search above and press return to search.

क्या शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद सौरव गांगुली बनेंगे आईसीसी के नए चेयरमैन….

क्या शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद सौरव गांगुली बनेंगे आईसीसी के नए चेयरमैन….
X
By NPG News

नईदिल्ली 2 जुलाई 2020. ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि आईसीसी अपने चेयर का चुनाव अगले हफ्ते तक कर सकती है. अब खबर आ रही है कि भारत के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस पद के लिए भावी उम्मीदवार है. और उनकी चुनौतियां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रैव्स से होगा.

लेकिन उनकी उम्मीदवारी इस बात पर निर्भर करती है कि उच्चतम न्यायालय उन्हें लोढ़ा समिति के प्रशासनिक सुधारवादी कदमों के तहत अनिवार्य ब्रेक में छूट देकर बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने का मौका देता है या नहीं. लेकिन संविधान के अनुसार गांगुली का कार्यकाल इसी महीने 31 तारीख को खत्म हो रही है. ऐसे में वो इस पद के लिए योग्य हैं और वो इस पद के दावेदारी पेश करने के लिए पूरी तरह योग्य हैं.

आईसीसी में गांगुली और कोलिन ग्रेव्स के अलावा और कई लोग इस रेस में शामिल हैं जिसमें क्रिकेट वेस्टइंडीज के पूर्व प्रमुख डेव कैमरन, न्यूजीलैंड के ग्रेगोर बार्कले, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिस नेनजानी भी इस पद को लेकर रुचि दिखा चुके हैं.

Next Story