Begin typing your search above and press return to search.

जिला आबकारी अधिकारी पर पत्नी ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप…रिटायर्ड डीएसपी पिता और मां के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर….

जिला आबकारी अधिकारी पर पत्नी ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप…रिटायर्ड डीएसपी पिता और मां के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर….
X
By NPG News

इंदौर 28 जून 2021 मध्य प्रदेश के इंदौर में दहेज प्रताड़ना और तलाक के लिए दबाव बनाने का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ यह मामला भंवरकुआं थाने में दर्ज कराया है। विनय रंगशाही के पिता डीएसपी के पद से रिटायर हैं और इंदौर में टीआई रह चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली पत्नी ने आरोप लगाया है कि जिला आबकारी अधिकारी और उनके माता-पिता शादी के बाद से ही उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। वे उस पर तलाक देने के लिए भी दबाव बना रहे हैं। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया, नेमावर रोड निवासी फरहत नाजनीन ने शिकायत की थी। फरहत ने बताया, विनय रंगशाही और वह साथ में पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। बाद में उन्होंने शादी कर ली। फरहत की भी स्वास्थ्य विभाग में नौकरी है। फरहत ने बताया, शादी के बाद से ही विनय ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। विनय के पिता अशोक रंगशाही और उनकी मां भी प्रताड़ित करती थी।

गौरतलब है, विनय रंगशाही कुछ समय पहले भी चर्चा में रहे थे। जब आलीराजपुर में उनके गुमशुदा होने के पोस्टर चौराहे चौराहे लगे थे। आरोप है, विनय रंगशाही अधिकारी तो आलीराजपुर के हैं, लेकिन महीनों महीनों कार्यालय की शक्ल तक नहीं देखते।

Next Story