Begin typing your search above and press return to search.

UP का नया डीजीपी कौन ? …इन तीन IPS का नाम केंद्र को भेजा गया……30 जून को रिटायर हो रहे हैं मौजूदा पुलिस प्रमुख

UP का नया डीजीपी कौन ? …इन तीन IPS का नाम केंद्र को भेजा गया……30 जून को रिटायर हो रहे हैं मौजूदा पुलिस प्रमुख
X
By NPG News

लखनऊ 23 जून 2021। उत्तर प्रदेश का नया DGP कौन?….जल्द ही इसका जवाब मिलने वाला है। राज्य सरकार ने तीन सीनियर IPS अफसरों के नाम केंद्र को भेज दिये हैं, माना जा रहा है कि तीन से चार दिनों के भीतर नये डीजीपी के नामों पर फैसला हो जायेगा। दरअसल, मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए डीजीपी को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है.

नए डीजीपी को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है. इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक संभव है. इस बैठक में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग सकती है. यूपी के डीजीपी पद के लिए जो तीन नाम आगे चल रहे हैं उनमें नासिर कमाल, मुकुल गोयल और डॉ. आरपी सिंह का नाम शामिल है.

नासिर कमाल
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी नासिर कमाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वर्तमान में वो डीजी एलएनजेएन, एनआईसीएफएस के पद पर तैनात हैं.

मुकुल गोयल
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल डीजीपी पद के लिए दूसरी पसंद हो सकते हैं. मुकुल गोयल भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं. इनका रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है.

डॉ. आरपी सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अभी ये डीजी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसआईटी के पद पर तैनात हैं.

Next Story