Begin typing your search above and press return to search.

पुलवामा हमले से किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा….अब तक क्या हुआ जांच का, कौन है दोषी…..पुलवामा अटैक के 1 साल पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल…. संबित पात्रा बोले- फायदे से आगे की सोच नहीं सकता गांधी परिवार

पुलवामा हमले से किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा….अब तक क्या हुआ जांच का, कौन है दोषी…..पुलवामा अटैक के 1 साल पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल…. संबित पात्रा बोले- फायदे से आगे की सोच नहीं सकता गांधी परिवार
X
By NPG News

नई दिल्ली 14 फरवरी 2020। पुलवामा अटैक के एक साल बाद भी हमले पर राजनीति खत्म नहीं हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की बरसी पर सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ, इसकी जांच में क्या निकला और सरकार में किस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया गया। गांधी ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर वाले ताबूतों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद कर रहे हैं तो हमें यह पूछना है कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?’

NBT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जो सवाल पूछे हैं उसपर भाजपा भड़क गई है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. संबित पात्रा ने लिखा कि पुलवामा नृशंस हमला था और यह एक नृशंस बयान है कि किसको फायदा हुआ. क्या गांधी परिवार कभी फायदे से आगे बढ़कर सोच सकता है. इनकी आतमाएं भी भ्रष्ट हो चुकी हैं.

राहुल गांधी के तीन सवालों में दो सवाल कुछ यूं हैं। उन्होंने पूछा है, ‘इस हमले की जांच में क्या सामने आया?, बीजेपी की सरकार के वक्त में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है?’ उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ‘पिछले साल भयानक पुलवामा हमले में अपनी जिंदगी गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे सभी असाधारण लोग थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी कभी नहीं भूलेगा।’

Next Story