Begin typing your search above and press return to search.

जब TI और टीम बने मददगार…आँध्रप्रदेश से यूपी के लिए पैदल ही निकल गए थे 12 युवक…पुलिस ने खाने का प्रबंध कर,गाड़ी से किया रवाना….

जब TI और टीम बने मददगार…आँध्रप्रदेश से यूपी के लिए पैदल ही निकल गए थे 12 युवक…पुलिस ने खाने का प्रबंध कर,गाड़ी से किया रवाना….
X
By NPG News

धमतरी 16 मई 2020 कोरोना संकट काल और लॉकडाउन के बीच …जब कई किलोमीटर की दुरी पैदल तय करके उत्तरप्रदेश के 12 युवक आज सुबह जिले के अंतिम छोर ओड़िसा बॉडर पर बने बोरई थाना चेक पोस्ट पर पहुँच गए….तब वहाँ ड्यूटी पर तैनात बोरई थाना प्रभारी एन एस मंडावी समेत टीम ने युवकों का हालचाल जानकर उनके लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया….जिसके बाद उन्हें ट्रक में बैठाकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया….बोरई थाना प्रभारी एन इस मंडावी ने बताया कि…सभी युवक यूपी के बलराम और अन्य जिले के रहने वाले है…जो आंध्रप्रदेश रोजी रोटी के लिए गए हुए थे….लेकिन मौजूदा हालात में कोरोना और लॉकडाउन के चलते सभी का काम बंद हो गया था और पैसे भी खत्म हो गए थे …हालांकि प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्य में फंसे है …उनके लिए सरकार द्वारा राशन पानी मुहैया करायी जा रही है…लेकिन फिर भी ये सभी युवक आँध्रप्रदेश से यूपी अपने अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल गए….तेज धूप और तरबतर कर देने वाली मई गर्मी के बीच भूखे प्यासे चार ,पांच दिनों तक कई किलोमीटर की दूरी तय करके सभी लोग छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अंतिम छोर बोरई घुटकेल पर ओड़ीसा बॉडर सीमा पर बने चेक पॉइंट पर पहुँच गए…तब वहां ड्यूटी पर तैनात बोरई पुलिस ने उन से पूछताछ किया ….और उनके लिए चाय नाश्ता का व्यवस्था कर…उन्हें ट्रक में बैठाकर आगे रवाना कर दिया गया….वहीँ सभी युवक ने इस सराहनीय कार्य के लिए बोरई पुलिस धन्यवाद कर सम्मान किया.. साथ ही इलाके के लोग भी पुलिस के इस पहल का सराहना कर रहे है… कैसे मुश्किल वक्त में मानो मसीहा बनकर पैदल चलकर ,भूखे ,प्यासे लोगों के खाने और गाड़ी का व्यवस्था किया गया…

Next Story