धमतरी 21 अक्टूबर 2020. जिले के नगरी तहसील के अन्तर्गत आयुर्वेद ग्राम दुगली में कमार परिवार से मिलने पहुँचे नगरी अनुविभागीय अधिकारी सुनील शर्मा को अपने बीच पाकर वनवासी गदगद हो गए. कलेक्टर के निर्देश में कमार परिवारों के बीच पहुँचकर हालचाल जाना और सरकार के द्वारा उनके हित में चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित चर्चा कर उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दिया गया. साथ ही मार्केटिंग से संबंधित जानकारी देते हुए बोले कि बांस से कैसे सूपा, टोकरी और झाडू का निर्माण कर विक्रय किया जा सकता है. जिसका बाजार में अच्छा दाम मिलता है आमदनी भी अच्छी हो जाती है…वहीँ पीडीएस से मिलने वाले राशन, मध्यान्ह भोजन, और आंगनवाड़ी में मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा कर जानकारी दिया गया. इधर अपने बीच एसडीएम को पाकर लोग काफी उत्साहित नजर आए…और बोले हमसे मिलने, हमारा हालचाल जानने हमारे बीच पहुँचकर आपने अच्छी जानकारी दिया साहब. हमे लगा कि हमारा भी सुध लेने वाला कोई है.
Related Posts
Spread the love