Begin typing your search above and press return to search.

जब आईजी संग विधायक ने लगाई दौड़, निर्धारित समय पूरा किया ”अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन” 

जब आईजी संग विधायक ने लगाई दौड़, निर्धारित समय पूरा किया ”अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन” 
X
By NPG News

रायपुर, 8 फरवरी 2020। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का जिला मुख्यालय नारायणपुर में शानदार शुभारंभ हुआ। तड़के से ही धावकों का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आना शुरू हो गया। सभी ने अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन की टी-शर्ट पहन रखी थी। इवेन्ट दल द्वारा जुम्बा कराया गया। डीजे की धुन पर वार्म अप कराया गया।

कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप समेत बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पीकलेक्टर पीएसएल्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित महासंमुद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल और अधिकारी-कर्मचारियों ने इस मौके का भर-पूर आंनद लिया। विधायक मोहन मरकाम, पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी, और पुलिस अधीक्षक महासंमुद जितेन्द्र शुक्ला ने निर्धारित समय में मैराथन दौड़ पूरी की। दौड़ पूरी कर बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गऐ सवाल पर कहा कि दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है। अबूझमाड़ में पहले से ज्यादा शांति हुई है। अब यहां के लोग विकास और सिर्फ विकास चहाते है। यहां पर कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे है।

विधायक मोहन मरकाम और विधायक चंदन कश्यप ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाई और दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में पुलिस महा निरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी कलेक्टर पीएस एल्मा, पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग और पुलिस अधीक्षक महासंमुद जितेन्द्र शुक्ला सहित हजारों धावक शामिल हुए ।

Next Story