….जब कलेक्टर ने चलाया भैंसा गाड़ी : सड़क पर भैसा गाड़ी चलाती दिखी कलेक्टर, बेटी बैठकर करती रही वीडियो रिकॉर्ड…. तस्वीर पोस्ट कर कलेक्टर ने लिखा…….देखिये तस्वीरें
मुज्जफरनगर 9 मार्च 2021। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बाद से जहां ट्रैक्टर मार्च चर्चाओं में है, वहीं मुजफ्फरनगर में रविवार को एक भैंसा गाड़ी चर्चा में आ गई। इसकी सवारी करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. अलग ही मूड में दिखाई दीं। फुर्सत के क्षणों में वह भैंसा गाड़ी खुद चलाती दिखीं। डीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि मुजफ्फरनगर पोस्टिंग होने के बाद पिछले डेढ़ वर्ष से वह खुद बुग्गी को चलाकर देखना चाहती थीं। आज यह इच्छा पूरी हुई। डीएम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अचानक भैसागाड़ी भी चर्चा में आ गई है।
Since I am in Muzzaffarnagar, I had to try this 😇 and I Loved it 🥰. pic.twitter.com/VAwEKx7GWY
— Selvakumari Jayarajan (@jselvakumari) March 7, 2021
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अपनी बेटी के साथ रविवार को अवकाश के दिन फुर्सत के क्षणों में खुद हाथ में भैंसे की लगाम को थामकर बुग्गी चलाई। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी आवास के बाहर मेरठ रोड पर भी कुछ दूरी तक गाड़ी की सवारी की। इसके बाद डीएम आवास में भी काफी देर तक गा चलाई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने इसकी फोटो ट्वीट भी की है। इस पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। इसे लोग री ट्वीट भी कर रहे हैं।
इस बारे में डीएम ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर पोस्टिंग के बाद जब गांवों में विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के लिए निकली तो वहां पर भैंसा गाड़ी चलते हुए देखा। उनकी इच्छा थी कि वह स्वयं इसे चलाकर देखें। आज उन्हें ये गाड़ी चलाने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में धीरे-धीरे चलती गाड़ी की सवारी सुकून देने वाली रही है। इस दौरान उनकी बेटी मोबाइल फोन पर इसे रिकार्ड करते हुए दिखी।