जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव ने एक-दूसरे को खिलाए केक, सियासी सरगर्मियों के बीच का खूबसूरत वीडियो वायरल
रायपुर, 25 सितंबर 2021। सूबे की सियासत में जय-वीरू की जोड़ी के नाम से विख्यात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कई महीने बाद एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। कांग्रेस में अफवाहों के गर्म बाजार के बीच ये वीडियो रायपुर में आज हुए 13 वां फार्मसिस्ट कांफ्रेंस की है। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों ने साथ मंच शेयर किया। साथ ही दोनों ने एक दूसरे को केक भी खिलाए। ये देखकर वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाई और जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सोशल मीडिया में ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तस्वीर काफी दिनों बाद देखने को मिले। इससे पहले इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्मी अंदाज में ‘कका जिंदा हे’ कहा था, तब भी मंच पर सिंहदेव मौजूद थे और जमकर तालियां बजी थी।