नईदिल्ली 7 मई 2021। दो अप्रैल…ये वो तारीख है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर है. ये वो दिन है जब टीम इंडिया ने एमएस धौनी की कप्तानी में इतिहास रच दिया था. साल 2011 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. भारत ने 28 साल बाद विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा किया था. वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की शानदार 91 रनों की पारी और लगाया विजयी छक्का भला कौन भूल सकता है.दो अप्रैल 2011 को खेले गए फाइन मुकाबले में विराट कोहली के आउट होने के बाद महेन्द्र सिंह धौनी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए थें. धौनी के युवराज से पहले बल्लेबाजी करने का फैसले से सभी कोई हैरान था पर धौनी ने ना सिर्फ मुश्किल घड़ी में टीम का नेतृत्व किया बल्कि 91शनदार पारी खेल कर खिताब भी दिलाया. धौनी के इस फैसले पर बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी रिऐक्शन देते हुए उनकी तारीफ की थी.
Captain dhoni ! I bow to ur humility and sportsmanship …… Ur something else !!! A living example of grit and strength.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 2, 2011