जब अक्षय कुमार ने छत्तीसगढ़ के IPS को ट्वीट पर फ़िल्म देखने का दिया न्यौता* : IPS विज की मौज पर अक्षय का आया जवाब बोले IPS विज – *”मैंने मज़ाक़ किया था.. आपकी फ़िल्म जरुर देखूँगा”

रायपुर,27 सितंबर 2021। कनाडा के नागरिक मगर बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओं में एक अक्षय कुमार के फ़िल्म प्रमोशन के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के IPS आर के विज के *मैं कौन मैं खामखां* अंदाज वाले ट्वीट पर अक्षय कुमार ने उसी अंदाज में जवाब टिकाया है जिस अंदाज में IPS विज ने ट्वीट किया था।
दरअसल कल फ़िल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देने वाले साझे ट्वीट पर अक्षय कुमार ने फ़िल्म शूटिंग के दौरान ब्रेक पर ली गई एक तस्वीर लगाई थी, जिसमें अजय देवगन रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ निर्दशक रोहित शेट्टी दिख रहे थे। इस पर IPS विज ने नसीहती मगर मौज लिए अंदाज में लिखा
*”इंसपेक्टर साहब बैठें हैं तनकर.. और एसपी साहब खड़े ऐसे नहीं होता है जवाब!“*
अब ये मौज थी या पड़ी लकड़ी उठा लेना, जो भी था पर इस पर अक्षय कुमार का जवाब आ गया। बॉलीवुड के इस चर्चित अभिनेता ने जवाब में विज के ही अंदाज को अपनाया और लिखा
*”जनाब ये तो बिहाइंड द सीन फ़ोटो है, हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ.. एकदम प्रोटोकॉल वापस..मैं हमारी महान पुलिस सेवाओं का हमेशा सम्मान करता हूँ.. मुझे उम्मीद है आप फ़िल्म देखेंगे और पसंद करेंगे”*
अक्षय कुमार के इस ट्वीट में *”प्रोटोकॉल”* शब्द का इस्तेमाल सामान्य अर्थ में था या कोई इशारा था यह तो साफ़ नहीं हुआ लेकिन बॉलीवुड अभिनेता की ओर से फ़िल्म देखने के न्यौते को हंसमुख IPS विज ने स्वीकारा और लिखा
*”आपके जवाब और उस सम्मान के लिए जो आपने पुलिस के लिए जताया, धन्यवाद।मेरी टिप्पणी हल्के फुल्के विनोद की तरह थी, मैं निश्चित तौर पर फ़िल्म देखूँगा”*