Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp के वीडियो कॉल कर सकते हैं रिकार्ड ….. बहुत ही आसान सा है तरीका… पढ़िये कैसे कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ चैट को आप रिकार्ड

WhatsApp के वीडियो कॉल कर सकते हैं रिकार्ड ….. बहुत ही आसान सा है तरीका… पढ़िये कैसे कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ चैट को आप रिकार्ड
X
By NPG News

नयी दिल्ली 26 अप्रैल 2020। कोरोना संकट में सबसे ज्यादा जो जरूरत बनी है वो है वीडियो कॉलिंग। वीडियो कालिंग फिर वो व्हाट्सएप की हो या फिर अन्य दूसरे एप्स की लोग खूब उसका इस्तेमाल कर रहे है। मौके की नजाकत को समझकर व्हाट्सएप ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है, जिसके मुताबिक अब 4 के बजाय एक साथ 8 लोग वीडियो काल से जुड सकेंगे। हालांकि व्हाट्सएप के वीडियो कालिंग में इस बात की दिक्कत है कि उनकी बातें आमलोग बिना जानकारी के रिकार्ड नहीं कर पाते, जबकि कई दफा उसकी बहुत ज्यादा जरूरत होती है।

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिये व्हाट्सएप का वीडियो काल भी रिकार्ड कर सकेंगे। iOS डिवाइस में व्हाटएसएप वीडियो काल को रिकार्ड करना बेहद आसान है। आईफोन यूजर्स स्क्रीन रिकार्डिंग फीचर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप वीडियो को रिकार्ड कर सकते हैं। वहीं इसी फीचर का इस्तेमाल एड्रायड फोन यूजर्स भी कर सकते हैं, हालांकि सभी फोन में ये फीचर नहीं आता है।

Android यूजर्स ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp विडियो कॉल
अगर आपके ऐंड्रॉयड डिवाइस में screen recording फीचर नहीं है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा।
प्ले स्टोर पर जाएं और screen recording app सर्च करें। उहाहरण के लिए हमने DU Recorder ऐप डाउनलोड किया।
ऐप को डाउनलोड कर इसे जरूरी परमिशन दे दें।
अब वॉट्सऐप विडियो कॉल करने से ऐप के जरिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन कर लें।

IOS यूजर्स ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp विडियो कॉल
वॉट्सऐप विडियो कॉल शुरू करें।
स्क्रीन को बॉटम से स्वाइप अप करें जिससे कंट्रोल सेंटर ओपन होगा।
यहां से स्क्रीन रिकॉर्डिंग आइकन पर टैप करें।
माइक्रोफोन ऑप्शन को टर्न ऑन करना ना भूलें।
अब वॉट्सऐप विडियो कॉल रिकॉर्ड होने लगेगी।

Next Story