Begin typing your search above and press return to search.

नवनियुक्त LB शिक्षकों को क्या मिल पायेगा जनवरी में वेतन ?… टीचर्स एसोसिशन ने उठाये सवाल… पत्र लिखकर जनवरी में ही वेतन भुगतान की मांग की

नवनियुक्त LB शिक्षकों को क्या मिल पायेगा जनवरी में वेतन ?… टीचर्स एसोसिशन ने उठाये सवाल… पत्र लिखकर जनवरी में ही वेतन भुगतान की मांग की
X
By NPG News

रायपुर 21 जनवरी 2020। संविलियन पाकर LB शिक्षक बनने वाले कर्मचारियों को इस माह वेतन के लाले पड़ सकते हैं। टीचर्स एसोसिएशन ने आशंका जतायी है कि एम्प्लॉई आईडी निर्मित करने, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करने, ई पेरोल का निर्माण का कार्य किसी भी DDO में नही होने की वजह से वेतन में विलंब हो सकता है।

टीचर्स एसोसिएशन ने जनवरी 2020 में संविलियन होने वाले शिक्षकों का एम्प्लॉई आईडी निर्मित करने व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी कर 30 जनवरी तक वेतन भुगतान कराने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की है। इस बाबत प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर भी मांग की गयी है।

ज्ञात हो कि दिनांक 06 /07/2018 को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एम्प्लॉई आईडी निर्मित करने, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करने, ई पेरोल का निर्माण करते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश व समय सारिणी जारी किया गया था। परन्तु निर्देश के अभाव में जनवरी 2020 में संविलियन होने वाले शिक्षकों का एम्प्लॉई डाटा फॉर्म की ई कोष में प्रविष्टि कर एम्प्लॉई आईडी निर्मित करने व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य किसी भी ब्लाक में किसी भी DDO द्वारा नही किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन रायपुर से मांग करते हुए कहा है कि *शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु ई पेरोल का निर्माण करते हुए मास्टर एंट्री की कार्यवाही करते हुए एम्प्लॉई आईडी निर्मित करने व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करते हुए जनवरी 2020 का वेतन ट्रेजरी में जमा करने के लिए प्रदेश के सभी आहरण संवितिरण अधिकारी (DDO) को निर्देश शीघ्र जारी किया जावे, ताकि जनवरी 2020 में संविलियन होने वाले शिक्षकों को फरवरी प्रथम सप्ताह में वेतन मिल सके,,वर्तमान प्रक्रिया के आधार पर फरवरी में वेतन मिलना संभव नहीं लगता है।*

Next Story