स्वागत है महामहिम….छत्तीसगढ़ भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति कोविंद का राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा ने की अगुवानी
NPG.NEWS
बिलासपुर, 1 मार्च 2020। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज रायपुर से एयरफोर्स के एम-17 हेलिकाप्टर से बिलासपुर पहुंचे। हेलीपैड से राष्ट्रपति जब छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे तो राज्यपाल के सिकरेट्री सोनमणि बोरा ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति कोविंद के साथ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके, छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। राज्यपाल के सचिव सोनमणी बोरा ने छत्तीसगढ़ भवन में राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना की तीन हेलीकाप्टर के काफिले के साथ आज 01 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे हुए हैं। राष्ट्रपति कल 2 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोनी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात राष्ट्रपति स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।