Begin typing your search above and press return to search.

5 अप्रैल से चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन… रायपुर, बिलासपुर सहित इन स्टेशनों से हो कर गुजरेगी… यात्रियों को मिलेगी सुविधा

5 अप्रैल से चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन… रायपुर, बिलासपुर सहित इन स्टेशनों से हो कर गुजरेगी… यात्रियों को मिलेगी सुविधा
X
By NPG News

रायपुर 26 फरवरी 20217। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नांदेड़-सांतरागाछी-नांदेड़ के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02767 नांदेड़-सांतरागाछी प्रत्येक सोमवार को दिनांक 5 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 02768 सांतरागाछी-नांदेड़ प्रत्येक बुधवार को दिनांक 7 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी |
गाड़ी संख्या 02767 नांदेड़ – सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक सोमवार को नांदेड़ से 15.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन में आगमन 03.26 बजे प्रस्थान 03.28 बजे , दुर्ग स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 06.10 बजे प्रस्थान 06.15 बजे, बिलासपुर आगमन 07.55 बजे प्रस्थान 08.10 बजे होते हुये 19.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी |
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02768 सांतरागाछी-नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सांतरागाछी से 14.45 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले बिलासपुर स्टेशन में दूसरे दिन आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.30 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 03.00 बजे प्रस्थान 03.05 बजे, दुर्ग स्टेशन में आगमन 04.00 बजे प्रस्थान 04.05 बजे, गोंदिया स्टेशन में आगमन 05.56 बजे प्रस्थान 05.58 बजे होते हुये 19.10 बजे नांदेड़ पहुंचेगी|
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 जनरल 09 स्लीपर, 02 एसी-III तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा |
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है

Next Story