Yuzvendra Chahal New GF: कौन है युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महावेश, जानें रोचक तथ्य

भारतीय टीम की स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने डिवोर्स के बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और आरजे महावेश के साथ नजर आए.

Yuzvendra Chahal New GF: कौन है युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महावेश, जानें रोचक तथ्य
ऐसा दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल आरजे महावेश को डेट कर रहे हैं.
Yuzvendra Chahal New GF: कौन है युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महावेश, जानें रोचक तथ्य
युजवेंद्र चहल और आरजे महावेश के रिलेशन की खबरें हर जगह छाई हुई है हर कोई जानना चाहता है कि आरजे महावेश के कौन हैं तो आइए जानते हैं.
Yuzvendra Chahal New GF: कौन है युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महावेश, जानें रोचक तथ्य
महावेश एक फेमस रेडियो जॉकी, फेमस यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. इसके अलावा वो उनकी प्रैंक वीडियो काफी फेमस हैं.
आरजे महावेश की नेट वर्थ करीब 35 लाख रुपये है.
आरजे महावेश का जन्म 27 अक्टूबर 1996 को अलीगढ़ में हुआ.
महावेश ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली, इसके बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी की हैं.
महावेश ने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद कंटेंट क्रिएटर बन गयी.
महावेश यूट्यूब और सोशल मीडिया और प्रैंक - कॉमेडी वीडियो बनाने लगी.
आरजे महावेश के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा सबसक्राइबर्स हैं.
उन्होंने कई क्रिकेटरों के साथ कोलैब भी किया है. जिनमें ब्रेट ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल शामिल हैं.
आरजे महावेश को बिग बॉस 14 और बॉलीवुड से ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया.
अब आरजे महावेश चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आने के बाद डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं.
हालाँकि आरजे महावेश सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को गलत बताया है.