योगिनी एकादशी पर व्रत कर रहे लोगों को लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। इन नशीली चीजों के सेवन से दूर रहने पर ही आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। एकादशी के दिन बाल धोना वर्जित होता है। साथ ही इस दिन न तो साबुन का इस्तेमाल करें और न ही तेल का। जो भी व्यक्ति एकादशी के दिन तेल, साबुन का इस्तेमाल करता है और बाल धोता है तो उसे पैसों का नुकसान झेलना पड़ता है।