आज टीवी सीरियल में, अरमान से होगी जो काफी गुस्सा है क्यूंकी विद्या और कावेरी ने उसे बचपन से अंधेरे में रख धोखा दिया। अरमान को एहसास होगा कि कावेरी ने हमेशा उसे एहसान के तले दबाया है और महसूस कराया है की वो सौतेला है।
कावेरी को अरमान अपनी दादी सा नहीं दुश्मन कहेगा। हालांकि अभिरा उसे परिवार के बारे में सोचने और शांत होने के लिए कहेगी।
अरमान विद्या को सुनाते हुए कहेगा कि कौन सी मां शादी पर अपने बेटे और बहु को बददुआ देती है। अरमान का मानना है कि माधव को करीब रखने के लिए विद्या ने उसका इस्तेमाल किया।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में तमाशा खत्म नहीं होता अरमान विद्या से रिश्ते खत्म करते हुए उसकी तस्वीर को फाड़ देगा जिसे उसने अपने वॉलेट में कई सालों से संभालकर रखा।
कावेरी शिवानी को अनाथाश्रम में वापिस भेजने की बात कहेगी और अरमान की मां विद्या को बताएगी लेकिन अरमान शिवानी को मां का दर्जा देगा। चाल चलते हुए दादी सा अरमान को धर्मसंकट में डाल देगी।
अगर उसने शिवानी को चुना तो उसे अपने नाम से पोद्दार हटाना होगा। ऐसे में बिना कुछ देर किए अरमान कावेरी को उसके द्वारा दी गई धन दौलत, नाम सब लौटा देगा।
कहानी में मोड़ तब आता है जब अरमान पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेगा। कावेरी अरमान से उसकी और अभिरा की शादी की अंगूठी भी मांग लेगी। ऐसे में अरमान कावेरी से कहेगा कि उसे उसका एहसान नहीं चाहिए।
और अब वो इन धमकियों से नहीं डरने वाला। रोहित अपने भाई को रोकने की कोशिश करेगा लेकिन अरमान अपने आप को पोद्दार हाउस का मेहमान बताएगा।
एक मोहल्ले में अरमान अभिरा को घर मिलता है जो बिल्कुल बंजर होगा। ऐसे में अरमान का हौंसला बढ़ाते हुए अभिरा उसे आशियाना बनाने का ठान लेगी।