Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: दादी-सा के मुंह पर अरमान मरेगा धन-दौलत, विद्या के पर्दाफाश होते ही आएगा सबसे बड़ा मोड़ा...
टीवी "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अरमान और अभिरा को पता चलता है की विद्या और दादी सा मिलकर शिवानी को आश्रम में रहने के लिए पैसे भेजते थे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: दादी-सा के मुंह पर अरमान मरेगा धन-दौलत, विद्या के पर्दाफाश होते ही आएगा सबसे बड़ा मोड़ा...
ये सब सुन अरमान को शॉक लगता है और वो विद्या से आंखों में आँखें डालकर सच कहने को कहेगा। अरमान कहेगा कि वो बचपन में शिवानी को याद कर के बहुत रोता था।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: दादी-सा के मुंह पर अरमान मरेगा धन-दौलत, विद्या के पर्दाफाश होते ही आएगा सबसे बड़ा मोड़ा...
ऐसे में विद्या चिलाकर कहेगी हाँ उसने झूठ बोला है और मैं जानती थी कि अरमान की मां जिंदा है। सिर्फ यही नहीं विद्या इस बात को कबूलती है कि जान बूझकर उसने अरमान को शिवानी से दूर रखा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: दादी-सा के मुंह पर अरमान मरेगा धन-दौलत, विद्या के पर्दाफाश होते ही आएगा सबसे बड़ा मोड़ा...
स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि विद्या का सच जान अरमान टूट जाता है।
ऐसे में अभिरा दादी सा और विद्या को झूठ बोलने के लिए खूब सुनाती है। कावेरी शिवानी पर माधव को अपने आँसू के जरिए फ़साने का इल्जाम लगाती है।
सिर्फ यही नहीं कावेरी की तुलना नौकरों से करती है और अपने झूठ को परिवार की भलाई का नाम देगी। वो बताएगी कि एक्सीडेंट होने के बाद कावेरी अरमान को अनाथ आश्रम भेज देगी।
सीरियल में तमाशा यहीं खत्म नहीं होगा दादी सा अरमान की आंखों में आंखें मिलाकर पूरा सच बताती है।
अरमान विद्या से कहेगा कि उसकी वजह से उसने असली मां और अभिरा को खोया।
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला कि कावेरी अरमान से कहती है अगर उसने शिवानी को चुना तो उसे अपने नाम से पोद्दार मिटाना होगा और लॉ फर्म भी छोड़नी होगी।
ऐसे में शिवानी का साथ देते हुए अरमान पोद्दार परिवार की दी हुई धन दौलत हो कावेरी के मुंह पर मारकर चला जाएगा।
Explore