सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आए दिन कोई न कोई ड्रामा शुरू हो जाता है. गीतांजलि अभिरा के लिए सिरदर्द होने लग गई है.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा, गीतांजलि टेडीबीयर में छिपाकर एक फोन मायरा को भेजती है. गीतांजलि चोरीछिपे मायरा से फोन पर बात करती है.
गीतांजलि की वजह से मायरा अभिरा का जीना हराम कर देती है. गलती से अभिरा के हाथ मायरा का फोन लग जाता है. गीतांजलि की ये हरकत जल्द ही उस पर भारी पड़ने वाली है. आने वाले समय में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बड़ा भूचाल आने वाला है.
जल्द ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, गीतांजलि का फोन देखकर अभिरा भड़कने वाली है.
अभिरा गीतांजलि से पूछेगी कि इतनी कम उम्र में उसने मायरा को फोन क्यों दिया. गीतांजलि दावा करेगी कि उसे मायरा की फिक्र थी.
जल्द ही गीतांजलि दावा करेगी कि अभिरा मायरा को छोड़कर अरमान के साथ डांस करने में व्यस्त थी. ये बात सुनकर अभिरा को सदमा लग जाएगा. अभिरा पूछेगी कि उसे इस बारे में कैसे में पता. बदले में गीतांजलि अभिरा को घटिया मां बताने वाली है.
गीतांजलि परिवार के अभिरा को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी. ऐसे में अरमान अभिरा के सपोर्ट में उतर आएगा. अरमान गीतांजलि से कहेगा कि अभिरा दुनिया की सबसे बेस्ट मां है. वो अभिरा को लेकर गलत सोच रखता था जो कि अब बदल चुकी है.
अभिरा अरमान की बातें सुनकर जोश में आ जाएगी. अभिरा गीतांजलि से अपने घर से जाने के लिए कह देगी. जाने से पहले गीतांजलि अभिरा और अरमान के रिश्ते पर सावल खड़े करेगी. गीतांजलि कहेगी कि वो मायरा से सबसे ज्यादा प्यार करती है.
गीतांजलि की पोल खुलते ही अरमान भी उससे दूरी बनाने वाला है. जल्द ही अरमान, गीतांजलि और उसके परिवार से दूरी बना लेगा. ये बात गीतांजलि बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. ऐसे में गीतांजलि एक बार फिर से मायरा को मोहरा बनाने वाली है.
इसी बीच अंशुमन भी अभिरा को लेकर परेशान हो जाएगा. उसे शक हो जाएगा कि अभिरा अब भी अरमान से ही प्यार करती है. ऐसे में अंशुमन अभिरा को छोड़कर चला जाएगा. कुछ इस तरह से अभिरा और अरमान के मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.