टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा का मिलन तो हुआ लेकिन उनकी जिंदगी में कई तूफान आने वाले हैं।
सीरियल कि शुरुआत में देखने को मिलेगा कि जैसे ही अरमान मोहल्ले में एंट्री लेगा उसका पैर गोब्बर में पड़ जाएगा। सिर्फ यही नहीं आसपास धूल-मिट्टी, लोगों की लड़ाई और शोर से अरमान देखकर काफी शॉक है।
हालांकि अभिरा उसे समझाती है कि हम इसको घर बनाएंगे। वहीं संजय दादी सा को खबर देता है कि अरमान अभिरा के पैसों से खर्चा चला रहा है। सिर्फ यही नहीं संजय कावेरी के कान भरने में कोई कसर नहीं छोड़ता।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि जिस घर में अरमान अभिरा रहने वाला हैं उसकी हालत काफी खराब है।
ऐसे में अरमान को टेंशन होने लगती है कि वो यहां कैसे रहेंगे। इस बीच अभिरा उदाहरण देते हुए कहेगी कि जैसे हम तस्वीर को सुंदर बनाने के लिए स्पार्कल का इस्तेमाल करते थे वैसे ही हम अपने इस घर को प्यार से सजाएंगे।
अरमान और अभिरा दोनों घर की सफाई करने में जुट जाएंगे। तभी दिखाया जाएगा कि घर में पानी नहीं है तो अरमान औरतों संग पानी भरने लाइन में खड़ा हो जाएगा।
धमाकेदार सीरियल के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पहले तो कुछ औरतें अरमान का फायदा उठाकर लाइन में आगे लग जाएंगी।
ऐसे में अभिरा उन औरतों को गुस्सा दिखाकर लाइन में वापिस आगे लग जाएगी। वहीं अरमान को चिंता हो रही है कि पैसों का इंतजाम कैसे होगा।
सीरियल में ट्विस्ट तब आएगा जब अरमान को भी नौकरी देने के लिए राजी नहीं होगा। पैर पर बाइक चढ़ने की वजह से अभिरा काफी परेशान है। वहीं जल्दी ही पोद्दार हाउस में चारु की एंट्री होने वाली है।