सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल की कहानी में मुस्कान और कायरव की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसमें बिरला और गोयनाक परिवार शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आज के एपिसोड में भी अभिनव के चेहरे पर उदासी साफ नजर आएगी जोकि अक्षरा को परेशान कर देगी।
सीरियल के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा अभिवन कहीं चला जाता है और उसके बारे में किसी को भी पता नहीं होता। सभी लोग उसका इंतजार करते हैं ताकि वो मुस्कान का कन्यादान कर सकें।
अक्षरा अभिनव को फोन भी करती है लेकिन वो नहीं उठाता है। एपिसोड में आगे दिखाया जाता है कि अबीर चुपचाप पर बीच सड़क में चला जा रहा होता है।
उसके दिमाग में ये चल रहा होता है कि अबीर को सब सच पता था लेकिन फिर भी उसने कभी इस बात का एहसास नहीं होने लदिया।
उसका दर्द समझ ही नहीं पाया। अभिनव सोचता है कि ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि उनका खून का रिश्ता नहीं है ना। वो मंजरी की बातों पर भी गौर करता है और कहता है कि वो सही कह रही थी कि वो अक्षरा और अभिमन्यु के बीच आ रहा है। अक्षरा अभिनव को ढूंढती हुई उसके पास पहुंच जाएगी।
अक्षरा अभिनव पर सवालों की बौछार कर देती है। वो बार-बार उससे पूछती है कि उसको क्या चीज परेशान कर रही है। अभिनव बात छिपाने की कोशिश करता है।
अक्षरा कहती है कि कन्यादान बाद में होगा पहले ये बताओं को आपको क्या परेशानी हो रही है। अभिनव कहता है कि मुहूर्त निकल जाएगा, लेकिन अक्षरा नहीं सुनती है।
अभिनव अक्षरा से पूछता है कि क्या वो कोई चीज छुपा रही है। इसका जवाब देते हुए अक्षरा कहती है कि एक बात है जोकि वो मुस्कान की विदाई के बाद ही उसे बताएगी।
दोनों फिर बाद में मिलकर मुस्कान का कन्यादान करते हैं। वहीं, आरोही मनीष को मंजरी की कही गई सारी बातें बता देगी, जिसके बाद मनीष मंजरी को गुस्से वाली नजरों से देखेगा।