Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 November 2024: रूही के लिए अपनी जान की कुर्बानी देगी अभिरा, सीरियल में आया अब भयानक ट्विस्ट..

सीरियल के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और रोहित रूही को लेकर हॉस्पिटल जाएंगे जहां उन्हें पता चलेगा कि रूही और उसके बच्चे को बचाने के लिए एक खास इन्जेक्शन चाहिए।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 November 2024: रूही के लिए अपनी जान की कुर्बानी देगी अभिरा, सीरियल में आया अब भयानक ट्विस्ट..
अभिरा उसे लगाया जाने वाला इन्जेक्शन रूही को लगा देने के लिए कहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अभिरा की डिलीवरी को अभी वक्त है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 November 2024: रूही के लिए अपनी जान की कुर्बानी देगी अभिरा, सीरियल में आया अब भयानक ट्विस्ट..
चीजें अभी काबू में आने ही वाली होती हैं कि अभिरा को भी लेबर पेन शुरू हो जाता है। डॉक्टर अभिरा को भी OT में लेकर जाएंगे जहां पता चलेगा कि अभिरा की प्रीमैच्योर डिलीवरी होगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 November 2024: रूही के लिए अपनी जान की कुर्बानी देगी अभिरा, सीरियल में आया अब भयानक ट्विस्ट..
ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले अभिरा अपने पति अरमान से वादा लेगी कि अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है जिसमें डॉक्टर उसमें या उसके बच्चे में किसी एक को ही बचाए जा सकने की बात कहते हैं।
तो ऐसे में वो बच्चे को चुने। अरमान यह सुनकर सुन्न पड़ जाता है और यह वादा करने से इनकार कर देता है। अब हालात ऐसे बनेंगे कि अभिरा को भी उस इन्जेक्शन की जरूरत है।
लेकिन वो खास इन्जेक्शन तो पहले ही रूही को दिया जा चुका है। अरमान परेशान होगा और किसी भी सूरत में वह इन्जेक्शन अरेंज करने की कोशिश करेगा।
वह एक मरीज से विनती करके इन्जेक्शन ले भी आएगा, क्योंकि उसकी पत्नी को इस दवा की जरूरत अभी है।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान और रोहित हॉस्पिटल में बेसुध बैठे होंगे और तभी डॉक्टर आएगा। दोनों ही जाकर डॉक्टर से रूही और अभिरा की तबीयत के बारे में पूछेंगे।
लेकिन डॉक्टर उन्हें बताएगा कि एक को ही बचाया जा सका है। लेकिन किसे? इस सवाल का जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा।
NEXT
Explore