रजत की मौत का खुला सच, शो में हुआ कातिल का पर्दाफाश

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा को परेशान देख अनीता उसे बताती है कि ये जहर की नई बोतल है। उसने अरमान के जूस में जहर नहीं मिलाया है।
इससे पहले की अभिरा कुछ समझे, अनीता जहर पी जाती है। अभिरा डर जाती है। अभिरा, अनीता को हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश करती है।
लेकिन अनीता नहीं मानती है। अभिरा एंबुलेंस को बुलाती है। वहीं अनीता, अभिरा को रजत और मेहर मित्तल का सच बताती है।
सीरियल में आगे, अनीता बताती है कि अभिरा ही उसके पति की मौत की जिम्मेदार है। ये बात सुनकर अभिरा दंग रह जाती है।
अनीता कहती है, अवॉर्ड फंक्शन की रात जब मेहर की जगह आपने अवॉर्ड जीता था तब मेहर का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया था।
मैं रजत से कॉल पर बात कर रही थी और तभी रजत के पास मित्तल साहब का कॉल आया। उन्होंने मेहर को वापस लाने का आदेश दिया।
मित्तल साहब के आदेश के मुताबिक रजत ने मेहर को कार में बैठने को कहा। मेहर ने अपनी हार का गुस्सा रजत पर निकाल दिया। मेहर ने रजत को इतना मारा कि उसकी जान चली गई।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अनीता, अभिरा से कहती है कि अब उसे उसकी बेटी वाणी का ध्यान रखना है।
अभिरा, अनीता को बचाने की कोशिश करती है। एंबुलेंस के आने पर अभिरा, अनीता को हॉस्पिटल लेकर जाती है, लेकिन अनीता जिंदा नहीं बचती है।