Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 December 2023: अभीरा-अरमान के लिए दादीसा से भिड़ेगा माधव, अब आएगा शो में ये धमाकेदार ट्विस्ट
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान मदद के लिए रोहित को बुलाता है लेकिन घरवाले रोहित को जाने नहीं देते और कहते हैं कि पहले एक रस्म करनी है लेकिन रोहित का अरमान के पास पहुंचना भी जरूरी है।
अब रोहित रूही की मदद लेता है और उसे अरमान के पास जाने के लिए कहता है। अब रोहित जाएगा मंदिर से कलश लेने के लिए और अरमान के पास पहुंचेगी रूही।
दूसरी तरफ अरमान और अभीरा एक दूसरे से टकरा जाते हैं और अभीरा अरमान की बांहों में गिर जाती है और तभी रूही वहां पहुंच जाती है।
रूही नजारा देखकर हैरान हो जाती है क्योंकि अरमान ने अपना वादा तोड़ दिया है और किसी और से शादी कर ली हैं…।
अब अरमान रोहित को सब कुछ बताने की कोशिश करता है लेकिन रोहित को इतना खुश है कि वो बात सुनने को तैयार नहीं है। वो अभीरा भाभी को देखकर खुश है।
वहीं अरमान को डर है कि घरवाले क्या कहेंगे लेकिन रूही कहती है कि अब चाहे किसी का दिल टूटे या जान जाए..घर तो जाना ही पड़ेगा। रोहित दोनों को घर ले जाने की तैयारी करता है और सबको बता देता है कि बड़ा सरप्राइज है।
अब दादीसा और विद्या आरती की थाली लेकर दरवाजे पर खड़ी हैं लेकिन किसके स्वागत के लिए ये नहीं पता है।अभीरा का घर में आना पूरे पोद्दार परिवार के लिए बिजली के झटके जैसा होगा। अब जैसे ही अभीरा सामने आती है तो सबके होश उड़ जाते हैं।
दादीसा को अपनी जगह से ही हिल जाती है। वो अभीरा को बहू मानने से इनकार कर देती है लेकिन माधव अभीरा का साथ देता है। अब रूही हर जगह सिर्फ अभीरा और अरमान को साथ देख रही है।