आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रास्ते में रूही का एक्सीडेंट हो जाएगा. रूही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा.

वहीं अभिरा भी लेबर पेन में तड़पने वाली है. इलाज के दौरान रूही अपना बच्चा खो देगी.
दूसरी तरफ अभिरा का बच्चा सही सलामत इस दुनिया में आ जाएगा. डॉक्टर परिवार को रूही के बच्चे के मरने की खबर देंगे.
ये बात जानकर परिवार में हंगामा मच जाएगा.
जल्द ही रूही को पता चलेगा कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है.
ऐसे में रूही बुरी तरह से टूटकर बिखर जाएगी.
आगे देखेगे कि, रूही फैसला करेगी कि वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेगी. रूही अकेले में अपनी जान देने की कोशिश करेगी.
वहीं अभिरा अपने बच्चे को देखकर रोना शुरू कर देगी. मां बनने के बाद अभिरा की हालत काफी खराब हो जाएगी.
अरमान अभिरा की देखभाल करने वाला है. खबर आ रही है कि जल्द ही मेकर्स अभिरा की कहानी को खत्म करने वाले हैं.
NEXT
Explore