मौत के मुंह में जाएगी अभिरा! लीप से पहले आया ये 7 बड़े ट्विस्ट
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अभिरा के सामने मेहर का सच आ जाएगा. उसे पता चल जाएगा कि मेहर ने ही ड्राइवर की हत्या की थी.
ड्राइवर पर जबरदस्ती करने का झूठा आरोप लगाया है. ये सब कुछ अभिरा को मृतक ड्राइवर की पत्नी से पता चलेगा. अभिरा ये सब जानकर टूट जाएगी.
अभिरा मेहर का असली चेहरा अरमान को दिखाएगी. वह अरमान को बता देगी कि मेहर ने सच में अपने ही ड्राइवर की हत्या की है.
ये सच जानकर अरमान टूट जाएगा. उसे इस बात का पछतावा होगा कि उसकी वजह से एक परिवार बर्बाद हो गया.
कहानी में ड्रामे यहीं शांत नहीं होंगे. अभिरा जैसे ही मेहर का सच सबको बताएगी तो मेहर का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.
मेहर गुस्से में पागल होकर अभिरा पर हमला कर देगी. वह अभिरा को मारने की कोशिश करेगी और उसका गला दबा देगी. इस मौके अरमान अभिरा को बचाएगा.
अब शो में अभिरा की मुलाकात ड्राइवर की पत्नी से पार्टी में हो चुकी है और अब अभिरा को वह एक बार फिर बुलाएगी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो जाएगी.
अभिरा को सिर्फ उसकी बेटी मिलेगी और महिला के हाथ से लिखी चिट्ठी. अभिरा को जैसे ही पता चलेगा कि ड्राइवर की पत्नी की मौत हो गई है. ये सुनकर अभिरा टूट जाएगी.
लीप से पहले दिखाया जाएगा कि अभिरा की दो बेटियां होंगी. मायरा को अभिरा ने जन्म दिया है लेकिन ड्राइवर की पत्नी अपनी बेटी की जिम्मेदारी अभिरा पर छोड़कर चली जाएगी.
कहानी में कावेरी पोद्दार नजर नहीं आ रही है. कावेरी पोद्दार खुद को ठीक करने के लिए हेल्थ केयर सेंटर गई है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या दादी सा लीप के बाद नजर आएगी या उनके कैरेक्टर के साथ मेकर्स कोई बड़ा ट्विस्ट दिखाएंगे.