आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, पोद्दार परिवार मंदिर में दक्ष के लिए पूजा का आयोजन करता है।
सभी मिलकर सज-धजकर मंदिर जाते हैं और पूजा की तैयारियां करते हैं। आज दक्ष के लिए पूजा की जाएगी और उसे माता की चुन्नी पहनाई जाएगी, लेकिन शो में ऐसा हंगामा खड़ा होगा जो आपको हैरान कर देगा।
मंदिर में अभीर आएगा वह अपने साथ रुही को लेकर आएगा। अभीर मंदिर में ढोल बजाते हुए एंट्री लेता है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।
अभीर कहता है वह अपने भांजे के लिए लॉकेट लाया है, उस लॉकेट पर अभीर ने आर-आर लिखवाया है, जिसका मतलब है रोहित और रुही।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभीर पूजा करने के बाद दक्ष को अभिरा की गोद में देने जाता है लेकिन वह रास्ता बदल लेता है और रुही की तरफ जाने लगता है।
सभी यही देखकर हैरान होते हैं कि अभीर अभिरा को छोड़कर कहा जा रहा है।
अभीर रुही की गोद में दक्ष को देता है और माता रानी की चुन्नी भी उसे ही पहना देता है। अभिरा बार-बार कहती है कि वो मेरा बेटा है।
बताते चले कि अगले हफ्ते शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जब रुही को अपने बेटे का सच पता चल जाएगा।
अभिरा दक्ष को लेकर भाग जाएगी और रुही अरमान को धमकी देती है कि मैं अभिरा को जेल में भेज दूंगी।