अरमान उतरेगा मौत के घाट, नई दुश्मन की हुई एंट्री

टीवी सीरियल में देखेंगे कि अरमान की जीत की खुशी में पार्टी राखी जाती है और वह पर अभिरा अरमान का ग्रैंड वेलकम होता है और तभी तान्या कृष को लेकर भी आ जाती है.
जिसे गुंडों ने बहुत मारा होता है. अरमान कृष को सजा के तौर पर रोज माफी मांगने के लिए कहता है.
इसके बाद पार्टी में मजाक मस्ती शुरू होती है और अभिरा की नजर ड्राइवर की पत्नी पर पड़ जाती है जो अरमान की जान लेने आती है.
इस बीच कियारा से उसकी मां मनीषा बात करती है तभी उसे शक होता है कि सुरेखा और कियारा से बीच कुछ ठीक नहीं है.
इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि मिस्टर मित्तल और मेहर मित्तल भी पार्टी में आ जाते हैं और अभिरा मेहर को कंफर्टेबल फील करवाती है.
अरमान की टक्कर ड्राइवर की पत्नी से हो जाती है फिर ड्राइवर की पत्नी उसके लिए ड्रिंक बनाने की जिद्द करती हैं.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा के पास इसी दौरान कई मैसेज आते हैं, जिसमें अरमान की जान को खतरा बताया जाता है.
उसके पास एक फोटो आती है, जो मृतक ड्राइवर और उसकी पत्नी की होती है. अभिरा पार्टी में ड्राइवर की पत्नी को देखते ही पहचान जाती है.
इस मौके पर वह अरमान को जहर वाली ड्रिंक देकर चली जाती है. वह अरमान को मारना चाहती है. अब देखना होगा कि अभिरा अरमान को कैसे बचाती है.